किसका काम
तुम गीत-गाने, किस्सा-कहानी को सुनाने के अलावा फ़िल्में भी देखते होगे। अब तुम पता करो कि-
लोकगीतों और लोककथाओं को कौन-कौन लोग बनाते और गाते हैं?
लोकगीतों को बनाने वाले ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोग ही होते हैं। लोककथाओं में इन लोगों की जीवन संस्कृति झलकती है। लेकिन मौजूदा दौर में लोककथाओं का समावेश शास्त्रीय संगीत में होने लगा है। राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा समेत देश के कई गावों में आज भी लोककथाओ का अस्तित्व मौजूद है। लोकगीत गाने वाले वाले कलाकार उनके उनके स्थानीय इलाकों में भी काफी लोकप्रिय होते हैं।